Whatsapp or Facebook ki lat se Chutkara kaise paye?
व्हाट्सप्प और फेसबुक की लत से छुटकारा कैसे पाएं?
how to get rid from whatsapp and facebook addiction in hindi?
आज के युवा सोशल मीडिया(Social Media) व्हाट्सप्प(Whatsapp) और फेसबुक(Facebook) चपेट में आये हुए हैं। मोरारी बापू ने राम कथा में व्हाट्सप्प(Whatsapp) और फेसबुक(Facebook) पर आज के युवानों को सन्देश दिया। मोरारी बापू ने बताया कि कैसे हम इन चीजों की लतों से छुटकारा पा सकते हैं? आइये उन्हीं के शब्दों में सुनते हैं –
मोरारी बापू कहते हैं कि
हे युवान भाई बहनों, 2 कथा से मैने कहना शुरू कर दिया – आज के वैज्ञानिक उपकरणों का उपयोग भरपूर करो। सदुपयोग के रूप में, लेकिन 24 घंटे आप फोन पर …ये क्या तमाशा है?
ये पागलपन है। कौन repair करेगा तुम्हें?
1 समय रखो ना। रात को सोने से पहले …15 मिनिट रखो कि whatsapp किसके किसके आये, Facebook पे क्या आया।
1 समय रखो।
तुम तंदुरुस्त नहीं हो ….तुम स्वस्थ्य नहीं हो।
कथा में तो मैने बोल बोलकर बंद करवा दिया लेकिन अगल बगल में जो VIP होते हैं वो तो ………
तुम कथा सुनने आये हो कि कथा की मजाक उड़ाने आये हो ?
तुम्हारा समय क्यूँ बर्बाद करते हो? मत अाओ …यहाँ मत अाओ।
जनम जनम दीवाने हों …वोही मेरे पास आये ….जन्मजात …जनम जनम से जिसने पी रखी हो …सत्य की …प्रेम की ….और करुणा की।
आवश्यक हो तो ज़रूर उपयोग करो …आवश्यक हो तो …….मैं practical बात करूँ।
बापू के शब्द
मानस मसान
जय सियाराम