Morari Bapu words for Youngsters in hindi
मोरारी बापू के युवाओं के लिए शब्द
मुझे तो कभी कभी लगता है की ये देश की युवानी है ना ..उनको ..उनके माँ बाप ने युवान नहीं बनाया। रामकथा ने उनको युवान बनाया है।
इतने तेजस्वी हैं आज के युवान ..उनके सामने अब कथा के दंभ वाला फोटो नहीं चलेगा साहब ..अब उनको स्वर्ग की बातों का भ्रमण नहीं दिया जा सकता। नर्क का बहुत डर नहीं दिया जा सकता ..क्यूँकी सबने नर्क भोग लिया है ..और भगवान की कृपा से इनको सुविधाये मिली ..तो यही स्वर्ग भी भोग रहें हैं ..तथाकथित स्वर्ग और नर्क की बातें अब नहीं चलेंगी ..उनको तुम पल का स्वर्ग दो ..moment का heaven दो ..जो particular moment हो ..वो पकड़वा दो ..वोही स्वर्ग ..वोही heaven है ..
युवानी कथा में अा रही है ..ये बहुत बड़ी बात है ..और मेरी कथा युवानी के लिये है साहब ..बड़ों से मार्गदर्शन लेना ..छोटो को वात्सल्य देना और युवानों को सही रास्ते दिखाना ..इसके लिये ये कथा है।
बापू के शब्द
मानस कथा
जय सियाराम बाप
This Blog is Written by my Elder Sister Rupa Kanth. मोरारी बापू का यह अद्भुत संवाद रूपा खांट दीदी द्वारा लिखा गया है।