Morari Bapu Baap kyo kehte hai
मोरारी बापू बाप क्यों कहते हैं?
Why does Morari Bapu say Baap?
मोरारी बापू आज के समय के राम कथा के प्रसिद्ध संत। ऐसा कौन होगा जग में जिन्होंने उनकी गाई हुई, कही हुई राम कथा को न सुना हो बाप…।
मोरारी बापू अपनी हर कथा में, कथा शुरू करने से पहले बाप शब्द बोलते हैं। लोगों के मन में ये प्रश्न रहता है कि ये बाप शब्द बापू क्यों बोलते हैं? जिसके लोग अलग-अलग अर्थ देते हैं जो बापू के ही बताये होते हैं। जैसे बाप एक सम्बोधन है। बाप एक प्यार से बोला हुआ शब्द है। इस तरह से अलग-अलग।
बापू की राम कथा मानस सीता कथा अमेरिका में 25 जून से 3 जुलाई 2017 तक हुई । इसमें बापू ने मानस सीता पर बोलने के लिए चुना। इसी में उन्होंने बताया कि बाप शब्द का क्या अर्थ है। आइये उन्ही की जुबानी में सुनते हैं। जिससे उन्हें पढ़ते हुए आनंद दोगुना हो जाये।
मोरारी बापू कह रहे हैं कि
मैं आपको बाप कहा करता हूँ …बाप के 2 अर्थ …बेटे को भी हम बाप कहते हैं …और पिता को भी हम बाप कहते हैं ….
मैं जो आपको संबोधन करता हूँ ना वो आपको तो अच्छे लगते हैं …लेकिन आपसे ज़्यादा मुझे अच्छे लगते हैं ….अच्छा लगता है आपको बाप कहना ….अच्छा लगता है….
बापू के शब्द
मानस सीता
जय सियाराम