Lord Krishna naam mahima in hindi
श्री कृष्ण के नाम की महिमा
Lord Krishna name Value and Importance
भगवान श्री कृष्ण का नाम कितना प्यारा और मधुर है। वैसे तो भगवान के सभी नाम अति मधुर होते है लेकिन कृष्ण एक ऐसा नाम है जो अपनी और आकर्षण करता है। भगवान के नाम की महिमा अनंत है। आप हरि कहो, कृष्ण कहो, राम कहो, हनुमान कहो, शिव कहो, दुर्गा कहो, राधा रानी कहो, जो भी नाम लो सबकी महिमा बराबर है। उसमे कोई भेद नहीं है। फिर मन में प्रश्न आता है इतने नाम क्यों?
ये सब नाम हम भक्तों के लिए है। जो आपको पसंद हो वो नाम लो। क्योंकि भगवान तो एक ही है। रूप, नाम, लीला अलग है। लेकिन शक्ति एक है। सिर्फ भक्तों के लिए अनेक रूप और नाम लिए है। इसलिए जो भी आपके इष्ट हों आप उनका नाम जपें। आइये भगवान श्री कृष्ण के नाम की महिमा को हम जानें। एक श्लोक आया है। जो इस प्रकार है।
मधुरमधुरमेतन्मंगलं मंगलानां
सकलनिगमवल्लीसत्फलं चित्स्वरूपम् ।
सकृदपिपरिगीतं श्रद्धया हेलया वा
नृपवर नरमात्रं तारयेत् कृष्णनाम ।
भावार्थ : हे भृगुवर ! कृष्ण का नाम मधुरों में सबसे अधिक मधुर , मंगलों में भी मंगल करने वाला(परम मंगल) , यह नाम समस्त वेदरूपी कल्पलतिका का उत्तम फल है। श्रद्धा से हो या अवहेला से हो , एक बार कृष्णनाम गाने से यह नरमात्र का निस्तार कर देता है। एक बार कृष्णनाम लेने से व्यक्ति भव सागर से पार तर जाता है। कृष्ण का नाम व्यक्ति को तार देता है।
Lord Krishna Name Value and Importance
O the best among Kings ! The name ‘Krishna’ is sweeter than the sweetest and the most auspicious of all things. It is the best fruit of the creeper of all Vedas. It is of the form or nature of pure Consciousness (Awareness). It will take man across the ocean of Samsara even if he utters it only once with faith or even plafully.
कृष्णनामकी कोई तुलना नहीं है। यदि कोई अपने जीवनमें इस नामका एक बार भी उच्चारण या
स्मरण आदि करता है तो उसका जीवन धन्य हो जाता है। मेरे पूज्य गुरुदेव कहते हैं कि भगवान का नाम अग्नि स्वरूप है। जैसे बहुत भयंकर अग्नि लगी हो उसमे आप गीली सुखी कैसी भी वस्तु डालेंगे तो वो जल जाएगी। इसी तरह से भगवान का नाम सब पापों को जला डालता है और इनमे भी कृष्ण नाम तो अति प्रिय और सुमधुर है।
Read : राम नाम की महिमा
Read : राधा नाम की महिमा